भोपाल / वॉर रूम में पहले दिन पहुंचे 118 से ज्यादा कॉल, इनमें से झूठी निकली 25 शिकायतें; मंगलवार को 43 लोगों को कराया होम क्वारेंटाइन

सोमवार तक जेपी अस्पताल परिसर में संचालित कंट्रोल रूम को बंद कर, स्मार्ट सिटी दफ्तर में वॉर रूम बनाया गया है। यहां पर कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों की आशंकाओं का समाधान किया जा रहा है। जानकारी के आधार पर टीमों को भेजकर संदिग्ध मरीज की जानकारी ली जा रही है, उसके आधार पर संदिग्ध मरीजों को क्वारेंटाइन कराया जा रहा है।


संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को 43 लाेगों को हाेम क्वारेंटाइन कराया गया है, इसमें 26 लोग विदेश से लौटकर आए थे, वॉर रूम 24 घंटे काम करेगा। यहां अधिकारियों की ड्यूटी 8 घंटे की 3 शिफ्ट में लगाई गई है।  यह उदाहरण महज एक बानगी है, इस तरह के फोन और वॉट्सएप मैसेज स्मार्ट सिटी में बनाए गए वॉर रूम में मंगलवार को पहुंचे। पहले दिन शुरू हुए वॉर रूम में 118 से ज्यादा लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के बारे में फोन किया। इसके आधार पर क्विक रिस्पॉन्स टीम को रवाना किया गया, लेकिन 25 से ज्यादा लोगों ने जिन समस्याओं के लिए फोन किया था, वो झूठी निकली यानी संबंधित व्यक्ति वहां पर मिला ही नहीं। 


वॉर रूम में इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
आम लोग कोरोना से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत और जानकारी के लिए फोन नंबर 0755-2570328 और वॉट्सएप नंबर 9301089967 पर सूचित कर सकेंगे। फिलहाल यह दोनों नंबर जेपी अस्पताल के कंट्रोल रूम में संचालित हो रहे हैं। इन्हें वॉर रूम में शिफ्ट किया जा रहा है।


सर... पड़ोसी विदेश से लौटे हैं, जांच नहीं करा रहे  
संभागायुक्त श्रीवास्तव ने बताया कि लोग फोन कर यह जानकारी दे रहे हैं कि उनके पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति विदेश से लौटकर आया है और खुले में घूम रहा है। यहां पर जानकारी पहुंचने के बाद टीमों को उनके घर पर भेजा जा रहा है। उनको यह समझाइश भी दी जा रही है कि वो खुले में न घूमे।



Popular posts
भोपाल में 6 लोगों की आपबीती / सेल्फ क्वारैंटाइन लोगों ने कहा- समाज का व्यवहार उनके और परिवार के प्रति ठीक नहीं, लोग मजाक बना रहे
हादसा / महू में दो मकानों में भीषण आग, लोगों ने टीन शेड हटाकर बाल्टी से पानी डाल आग बुझाने की कोशिश की
भोपाल / कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर स्तर पर तैयारी; डिसइंफेक्शन के लिए शहर में स्प्रे
कोरोना से लड़ने की तैयारी / भारत में बना 3.5 किलो का टोस्टर के आकार का वेंटिलेटर, महामारी से निपटने में बड़ी मदद मिलेगी