अपराध / मुनीश्री के दर्शन के लिए आए स्टूडेंट का बैग चोरी, दो बदमाश सीसीटीवी में दिखे

एमजी रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर उसासीन आश्रम में मुनीश्री के दर्शन के लिए आए एक स्टूडेंट का बैग बदमाशों ने चुरा लिया। उसमें लैपटॉप सहित अन्य सामान रखा था। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश बैग लेकर जाते कैद हुए हैं। चोरी के पहले ये रैकी करते नजर आ रहे हैं। घटना के पहले उन्होंने एक अन्य बुजुर्ग के बैग को भी खंगाला था। 


तुकोगंज पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात तिलक नगर में रहने वाले सायबर सिक्युरिटी का कोर्स कर रहे स्टूडेंट सागर जैन के साथ हुई है। वह मंगलवार शाम 4.45 बजे दर्शन करने के लिए गया था। तभी एक टेबल के नीचे जैन ने अपना बैग रख दिया। 10 मिनट बाद लौटा तो बैग नहीं था। उसमें लेपटाॅप, हार्ड ड्राइव, चार्जर रखा था। इसमें उसने दो साल का डाटा कलेक्ट कर रखा था। वारदात के बाद सागर ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो बदमाश दिए। 


सागरा का बैग चुराने के पहले एक बदमाश गेट के पास बैठा। तभी एक बुजुर्ग ने अंदर जाने का रास्ता पूछा। आरोपी ने उन्हें रास्ता दिखाया और हाथ से इशारा कर बैग वहीं रखने को कहा। बुुजुर्ग जैसे ही अंदर गए तो आरोपी ने उनका बैग खंगाला। हालांकि बैग में कुछ नहीं था तो वह परिसर में आगे बढ़ गया और फिर सागर का बैग चुरा लिया। पुलिस आरोपी को फुटेज के आधार पर तलाश रही है।



Popular posts
भोपाल में 6 लोगों की आपबीती / सेल्फ क्वारैंटाइन लोगों ने कहा- समाज का व्यवहार उनके और परिवार के प्रति ठीक नहीं, लोग मजाक बना रहे
कोरोना से लड़ने की तैयारी / भारत में बना 3.5 किलो का टोस्टर के आकार का वेंटिलेटर, महामारी से निपटने में बड़ी मदद मिलेगी
संक्रमण से ऐसे रहिए सावधान / कोरोनाकाल में ये 5 आदतें हैं खतरनाक, वायरस फैलाने और इसके लक्षणों को बढ़ाने का काम कर सकती हैं
Image
इंदौर / प्रदेशभर में कारतूसों की खरीदी-बिक्री के मार्फत अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए आईजी ने मुख्यालय को दिया सुझाव