उज्जैन / महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश मंत्री श्रेष्ठा के खिलाफ रिपोर्ट, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को धमकाने का आरोप

भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश मंत्री श्रेष्ठा जोशी के खिलाफ पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उन पर उज्जैन के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लाखन सिंह चौहान को अपशब्द कहते हुए धमकाने का आरोप है। इसका ऑडियो भी वायरल हुआ था। मंडल उपाध्यक्ष ने जोशी से खुद को जान का खतरा बताते हुए आईजी राकेश गुप्ता से कार्रवाई की मांग की थी। 


भैरवगढ़ के धनड़ा भल्ला गांव निवासी लाखन सिंह चौहान ने 10 फरवरी को आईजी, एसएसपी समेत अजाक थाने में शिकायत की थी। कहा था कि श्रेष्ठा जोशी ने जातिसूचक अपशब्द कहते हुए उन्हें अपमानित किया व जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस को आडियो रिकाॅर्डिंग भी दी थी।


अजाक डीएसपी ज्योति भार्गव ने बताया आडियो रिकाॅर्डिंग समेत मोबाइल काॅल डिटेल की जांच कराई। इसमें पाया कि भाजपा महिला नेता श्रेष्ठा के खिलाफ की गई शिकायत सही है। उनके खिलाफ अपशब्द कहने व धमकाने का केस दर्ज किया है। अब पुलिस श्रेष्ठा को गिरफ्तार करने के लिए इंदौर जाएगी।



Popular posts
संक्रमण से ऐसे रहिए सावधान / कोरोनाकाल में ये 5 आदतें हैं खतरनाक, वायरस फैलाने और इसके लक्षणों को बढ़ाने का काम कर सकती हैं
Image
अपराध / मुनीश्री के दर्शन के लिए आए स्टूडेंट का बैग चोरी, दो बदमाश सीसीटीवी में दिखे
दंतेवाड़ा / 12 साल की बच्ची के गले में दर्द और सांस लेने में दिक्कत के बाद मौत, परिजन बोले- कोरोना की आशंका है, पोस्टमाॅर्टम करा रहे
इंदौर / प्रदेशभर में कारतूसों की खरीदी-बिक्री के मार्फत अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए आईजी ने मुख्यालय को दिया सुझाव